गोगरी : अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में मां दुर्गा के पट खुलते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. श्रद्धालुओं के द्वारा मनोकामना की पूर्ति के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. मां अंबे की पट खुलते ही भक्तों के द्वारा महाअष्टमी का व्रत रखा गया है.
जिसके कारण सोनरबा लालदुर्गा मंदिर, कमलेष्वरी दुर्गा मंदिर गोगरी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर उसरी चैक, वैष्णवी दुर्गा मंदिर बड़ी चक, वैष्णवी दुर्गा मंदिर माड़वारी टोला, बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर बजार, राजगढ़ बनैली दुर्गा मंदिर जमालपुर, जमालपुर दुर्गा मंदिर वार्ड नं0 20, मड़ैया बजार दुर्गा मंदिर, महद्दीपुर दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिर में मां जगदम्बे के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
भक्तों ने अपनी मनोकामना की प्राप्ति के लिए महाअष्टमी के व्रत को विधि विधान के साथ आरंभ कर दिया है. मां दुर्गा के भक्तों ने बताया कि महाअष्टमी के व्रत को सच्चे दिल से रखने से लोगों का कल्याण होता है और साथ ही जो इस व्रत को रखता है, मां अंबे उसका भी कल्याण करती हैं. जिसे भक्त महागौरी के रूप में पूजन करते हैै.