17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक तैयारी पूरी

प्रशासनिक तैयारी पूरी खगड़िया. सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर सारी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नगद या कोई वस्तु […]

प्रशासनिक तैयारी पूरी खगड़िया. सोमवार को होने वाले मतदान को लेकर सारी आवश्यक तैयारीयां पूरी कर ली गयी हैं. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी साकेत कुमार ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नगद या कोई वस्तु के रूप में प्रलोभन देता है एवं किसी प्रकार का धमकी या चोट पहुंचाने का काम करता है, तो आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निर्वाचन से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत के लिए जिले के टॉल-फ्री नंबर 1800345693 एवं कंट्रोल नंबर-223622 पर दी जा सकती है. आरक्षी अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस प्रसाशन सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है. 24 घंटे जांच और छापेमारी चल रही है. दुर्गम रास्तों, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों एवं सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें