खगड़िया : स्थानीय समाहरणालय सभागार में मंगलवार को विधान सभा चुनाव को लेकर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों ने समीक्षात्मक बैठक की.
बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के अलावा जिले में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से आये हुए सभी केन्द्रीय पुलिस बलों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में केन्द्रीय पुलिस बलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए पर्यवेक्षक ने सघन एरिया डोमिनेशन कर आम जनता में विश्वास का माहौल बनाने का निर्देश दिया. बैठक मे दूर दराज के दियारा क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की उपस्थिति को सुदृढ़ कर कमजोर वर्ग के नागरिकों में भयमुक्त हो कर अपना मतदान करने का विश्वास पैदा करने का निर्देश दिया गया.
वहीं उप महा निरीक्षक केरिपुबल ने पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान केन्द्रीय बलों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और पूरी चुनाव प्रक्रिया में विनम्र एवं निष्पक्ष होकर चुनाव आयोग द्वारा निदेशित कर्तव्यों के निर्वहन करने का निर्देश दिया.
जिला.पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिले में आये हुए केन्द्रीय पुलिस बलों के अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें खगडि़या जिले की भौगोलिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्थितियों से अवगत कराया. जिला पदाधिकारी ने सभी केन्द्रीय पुलिस बलों के पदाधिकारियों से जिले में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया.