खगड़िया: कुरबानी का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) जिले में सामाजिक सदभाव व आपसी भाईचारे के साथ बुधवार को मनाया गया. इस मौके पर जिले के विभिन्न ईदगाहों व मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन व सुख-समृद्धि की दुआ मांगी गयी, जिसमें काफी संख्या में इसलाम धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया.
नमाज अदा करने के बाद मुसलिम भाइयों ने एक-दूसरे के गले मिल कर मुबारक वाद दी. नमाज के बाद बकरे की कुरबानी दी गयी. इधर, विधायक पूनम देवी यादव ने जामा मसजिद, सबलपुर मसजिद, रसौंक मसजिद, माड़र मसजिद पहुंच कर मुसलिम धर्मावलंबियों को बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर मो जफीर, मो कारो मुखिया, अंजेर, एजाज, शमशेर, खली, अली, इंजीनियर कियाम उद्दीन, सरपंच कलीम उद्दीन, शैलेंद्र यादव, मंटू यादव, विनय यादव, इदरीश आदि मौजूद थे. विधायक ने वार्ड पार्षद जावेद अली को पर्व की बधाई दी. इधर जलकौड़ा जामा मसजिद के इमाम मौलाना सुफियानी ने बताया कि कुरबानी का त्योहार हजरत इब्राहिम व उनके पुत्र हजरत इस्माइल द्वारा अल्लाह को दी गयी परीक्षा की याद में फलवर्ष मनाया जाता है. ईद-उल-अजहा यानी बकरीद मुसलमानों की परीक्षा का त्योहार है. इस त्योहार को कुरबानी का महीना भी कहा जाता है. इसी महीने में इसलाम धर्मावलंबी हज पर जाते हैं.
नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुरबानी दी जाती है. बकरीद के अवसर पर जिले में सुरक्षा की व्यवस्था कड़ी थी. पुलिस हर चौक-चौराहे पर तैनात देखी गयी. एएसपी राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने सभी मसजिदों पर सुरक्षा बल तैनात था. जिले के जामा मसजिद, सबलपुर मसजिद, इस्लामपुर मसजिद, गोगरी की मसजिद, परबत्ता मसजिद, बेलदौर मसजिद, अलौली मसजिद में बकरीद की नमाज अदा की गयी.