* समाज कल्याण मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री ने दियारा क्षेत्र का किया दौरा
खगड़िया : बादशाह अकबर के जमाने के मंत्री टोडरमल द्वारा फरक किये जाने के बाद से उपेक्षित खगड़िया का फरकिया दियारा इलाका रविवार को गौरवान्वित महसूस कर रहा था.
मौका था सूबे की समाज कल्याण मंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री परवीन अमानुल्लाह के दियारा क्षेत्र के दौरा का. रोजाना उबड़- खाबड़ पगडंडी पर आवागमन व नाव के सहारे नदी पार करने वाले लोगों को एहसास हुआ कि सरकार को इस परेशानी की अनुभूति हुई होगी. पहली बार किसी मंत्री ने जिले के काफी पिछड़े इलाके का दौरा किया.
आम लोगों की समस्या सुनने के दौरान मंत्री को विकास का असली चेहरा दिख रहा था. उनके साथ मौजूद जिले के कई अधिकारी हतप्रभ थे कि यह क्षेत्र भी खगड़िया जिले में है. जानकारी के अनुसार, मंत्री ने सोनमनकी घाट से बागमती नदी पार कर झीमा, दहमा, खैरी खुटहा, अमौसी आदि पंचायत का दौरा किया. इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और इसके समाधान व उचित सुविधा दिलाये जाने का आश्वासन दिया.