बेलदौर : नव पदस्थापित डीएम साकेत कुमार ने शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
डीएम ने आधा घंटा के प्रवास के क्रम में बीडीओ के कार्यालय में कुछ मिनट अधिकारियों से विचार विमर्श किया एवं बारी-बारी से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कक्षों में जाकर अंचलकर्मी एवं प्रखंड कर्मी से परिचित होकर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली.
डीएम ने प्रखंड के प्रधान कार्यालय कक्ष, पंचायत सचिव कक्ष, आरटीपीएस कार्यालय, अंचल कार्यालय, अंचल नजारत, एफसीआइ गोदाम का निरीक्षण किया. गोदाम निरीक्षण के क्रम में डीएम ने प्रभारी एजीएम दीपक कुमार से गोदाम के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही डीलरों को आवंटित होने वाले राशन के बारे में जानकारी ली. डीएम ने गोदाम में एक बोरा चावल की माप करवा कर जांच की,
जो कि बताये गये औसत 52 किलोग्राम के विपरीत 42 किलोग्राम पाया गया. डीएम ने एजीएम को स्टेप टू डोर डिलिवरी व्यवस्था का कड़ाई से पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि डीलरों को इसके लिए नाहक परेशान नहीं किया जाये. प्रभारी एजीएम को तीनों तरह के एसआइओ को अपने पास रखने कानिर्देश देते हुए कहा कि डीलर राशन उठाव करने एवं एसआइओ जमा करने के लिए कार्यालयों अथवा गोदाम का चक्कर नहीं लगाएंगे.
डीएम के साथ गोगरी एसडीओ संतोष कुमार, गोपनीय प्रभारी संजीव कुमार, बीडीओ अमरेंद्र कुमार, सीओ विकास कुमार आदि मौजूद थे.