खगड़िया:आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में भाग ले रहे अधिकारियों को जिले के सभी बूथों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई निर्देश दिये.
उल्लेखनीय है कि जिले में 900 बूथ एवं 49 सहायक बूथ है. डीएम ने कहा कि शत-प्रतिशत बूथों पर बुनियादी सुविधा सुनिश्चित करें. डीएम ने प्रत्येक बूथ पर विद्युत, शौचालय, पेयजल, शेड, रैंप की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरह की कोताही किये जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित है.विधानसभा निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अपने एवं अपने अधीनस्थ सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का डाटावेस विहित प्रपत्र में अभी तक उपलब्ध नहीं कराने पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी. साथ ही साथ निर्देश दिया कि एक दिन के अंदर विवरणी उपलब्ध कराएं. बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, खगड़िया एवं गोगरी के डीसीएलआर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.