23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराया के विरोध में नाविकों ने की हड़ताल समझौता के बाद समाप्त

बेलदौर: प्रशासन के द्वारा नाव किराया निर्धारित किये जाने के विरोध में डुमरी घाट में नाविकों ने बुधवार को नावों का परिचालन ठप कर दिया. जिस कारण नदी को पार करने के लिए यात्रियों को यत्र तत्र भटकना पड़ा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला प्रशासन ने घाट पर पहुंच कर नावों का पंजियन किया […]

बेलदौर: प्रशासन के द्वारा नाव किराया निर्धारित किये जाने के विरोध में डुमरी घाट में नाविकों ने बुधवार को नावों का परिचालन ठप कर दिया. जिस कारण नदी को पार करने के लिए यात्रियों को यत्र तत्र भटकना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला प्रशासन ने घाट पर पहुंच कर नावों का पंजियन किया साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित किराया को लागू करने के लिए घाट पर इससे संबंधित बोर्ड लगवाया. इस बोर्ड के लगो जाने के बाद भी नाविकों के द्वारा अधिक भाड़ा लिये जाने की बात स्थानीय लोग द्वारा कही जा रही है. बताया जाता है कि किराया का निर्धारण करने से नाराज नाविक मंगलवार को ही हड़ताल करने का मन बना चुके थे. जिस कारण नाविकों ने बुधवार को सबेरे से ही घाट पर नावों का परिचालन ठप कर दिया.

नाविकों के हड़ताल की जानकारी के बाद बेलदौर सीओ विकास कुमार व थानाध्यक्ष कपिलदेव प्रसाद ने घाट पर पहुंच कर नाविकों से बातचीत की. इसके साथ ही प्रशासन ने नए सिरे से किराया निर्धारित करने के लिए नाविकों से पांच दिन का समय मांगा. तब तक उन्हें इसी दर पर नाव चलाने क लिए राजी कर लिया गया. सीओ के इस आश्वासन के बाद हड़ताल कर रहे नाविकों ने अपनी हड़ताल वापस ली एवं नावों का परिचालन प्रारंभ कर दिया. बोले सीओ विकास कुमार घाट पर राहगीरो से अवैध उगाही कर रहे लोगों पर पुलिस ने सख्ती बरती थी जिसके गलतफहमी का शिकार नाविक ने किराया निर्धारण को लेकर नाविको मे असंतोष की स्थिति है. वरीय अघिकारी को मामले से अवगत कराकर समाघान किये जाने का भरोसा देकर नाविको का हड़ताल तुड़वाकर नौका परिचालन सेवा बहाल कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें