खगड़िया: आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटों पर जदयू जीत दर्ज करेगी. जनता नीतीश सरकार के कार्यकाल में हो रहे विकास को देख रही है़ पूरे प्रदेश की जनता नीतीश के साथ है़ ये बातें जननायक कपरूरी ठाकुर स्टेडियम के प्रागंण में शुक्रवार को आयोजित जिला जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह ने कही़ उन्होंने कहा कि गंठबंधन टूटने से जदयू मजबूत हुआ है़
वहीं परिवहन मंत्री वृषिण पटेल ने कहा कि जदयू कार्यकर्ता के बल पर लोकसभा चुनाव जीतेगी़ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी वर्गो के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं. भाजपा की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे-ऐसे लोग भी बिहार में है, जो खाते बिहार के हैं, लेकिन गाते दूसरे राज्य के लिए हैं.
पिछले विधानसभा चुनाव में 209 विद्यायकों के समर्थन से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे. समर्थन कम रहने के बाबजूद नीतीश सरकार कायम है. सभा को संबोधित करते हुए सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि धमारा घाट रेल हादसे का उन्हें बेहद दुख है़ रोड के लिए वर्ष 2011 में ही सरकार द्वारा आदेश दिया गया था़ जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा़. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का सर्वागीण विकास हो रहा है़ बिहार को विशेष राज्य का दरजा दिलाने के लिए नीतीश कुमार ने दिल्ली में भी रैली का आयोजन किया़ उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष मुख्यमंत्री के कारकेड पर हमला किया गया था़ पूर्व विधायक रणवीर यादव ने मुख्यमंत्री को असामाजिक तत्वों से बचाया था़ जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि भाजपा से गंठबंधन टूटने के बाद हमारी पार्टी इस बार सभी सीट पर जीत दर्ज करेगी़ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास की गंगा बह रही है़ जदयू के प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने कहा कि बिहार के 11 करोड़ जनता ने नीतीश सरकार को जनादेश दिया है़ उन्होंने कहा कि हमारा गंठबंधन 17 वर्षों का था़ और आज भाजपा के लोग नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाह रहे हैं़
सभा को पूर्व परिवहन मंत्री आरएन सिंह, सोनवर्षा के विधायक व महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रत्णोश सदा, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम रसुल वलियावी, प्रो राम किशोर सिंह, बेलदौर के विधायक पन्ना लाल सिंह, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मीरा देवी, उपाध्यक्ष चंदा देवी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव, सुबोध पटेल, फुलेश्वर सदा, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, चन्दन कश्यप, बबलू मंडल, अनिल यादव, अखिलेश रावत, सुनीत कुमार, जदयू के जिला महासचिव हैदर अली, धर्मदेव, रुस्तम अली, अनिल कुमार, अविनाश कुमार, राज कुमार फोगला, जदयू जिला महासचिव पंकज पटेल आदि ने संबोधित किया़ जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष साधना देवी ने की तथा मंच संचालन जदयू प्रवक्ता अरविंद मोहन ने की़