19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के कटाव से लोगों में दहशत

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी मुहाने पर अवस्थित बलैठा के मुनि टोला पचाठ के समीप कोसी के कटाव ने लोगों को दहला दिया है. नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने के कारण गुरुवार की रात से ही कोसी कटाव उक्त टोले को अपने गर्भ में समेटने लगी है. कोसी कटाव का त्रासदी देख रहे […]

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के कोसी मुहाने पर अवस्थित बलैठा के मुनि टोला पचाठ के समीप कोसी के कटाव ने लोगों को दहला दिया है. नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने के कारण गुरुवार की रात से ही कोसी कटाव उक्त टोले को अपने गर्भ में समेटने लगी है. कोसी कटाव का त्रासदी देख रहे कटाव पीडि़त कई बार पुनर्वासित होने के बाद भी कोसी के कहर से मुक्त नहीं हो पायेहैं.

विदित हो कि संबंधित विभाग के अधिकारी समेत तकनीकी अभियंताओं ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर अविलंब कटावरोधी कार्य किये जाने का भरोसा पीडि़तों को दिया था. लेकिन कटावरोधी कार्यो में अभिरुचि नहीं लेने के कारण पचाठ के मुनि टोला समीप हो रहा कटाव संभावित खतरे को खुले रुप से दस्तक दे रही है. इस संदर्भ मे पंसस दुर्गा सिंह, विनय सिंह, रविंद्र यादव आदि ने बताया कि बार बार कोसी कटाव की ओर वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाता है, लेकिन कार्रवाई में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं. अतिशीघ्र कटावरोधी कार्य नहीं किया गया, तो पुरानी डीह इतमादी की तरह ही मुनि टोला पचाठ का भूगोल भी पंचायत के नक्शे से गायब हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें