23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस कार्रवाई की निंदा

खगडि़या. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने चौथम अंचल के भेलौरी मौजा में 19 बीघा सिलिंग की जमीन पर विगत रविवार को गरीबों भूमिहीनों द्वारा चार सौ झोपड़ी बनाये जाने के बाद कानून व्यवस्था का झूठा बहाना बना कर राज्य परिषद के सचिव सह पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह सहित 47 लोगों विरुद्ध की गयी 107 के […]

खगडि़या. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने चौथम अंचल के भेलौरी मौजा में 19 बीघा सिलिंग की जमीन पर विगत रविवार को गरीबों भूमिहीनों द्वारा चार सौ झोपड़ी बनाये जाने के बाद कानून व्यवस्था का झूठा बहाना बना कर राज्य परिषद के सचिव सह पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह सहित 47 लोगों विरुद्ध की गयी 107 के कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि श्री सिंह विगत 28 मई से जिला मुख्यालय से बाहर हैं. पार्टी के जिला मंत्री पुनित मुखिया ने कहा कि थानाध्यक्ष ने पुरानी रंजिश के कारण ही सत्य नारायण सिंह का नाम 107 में दिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने सरकार से मांग की है चौथम थानाध्यक्ष को तत्काल मुअत्तल किया जाये. उन्होंने मामले के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें