खगड़िया: जिलेभर में मंगलवार को धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की जायेगी. जगह-जगह पंडाल लगा कर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जम कर फूल-मालाओं व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की. वहीं जगह-जगह पूजा के पंडाल भी सजाये गये हैं. जिले का सबसे आकर्षक पूजन स्थल वर्कशॉप को भी फूल व बत्तियों से सजाया गया है. वर्कशॉप के सजलेंदू कुमार देव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यहां पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर यहां दो दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता है. पूजा को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. पूजा के बाद प्रसाद का भी वितरण किया जायेगा. वहीं शहर के विभिन्न सड़कों पर लोग भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाएं ले जाते नजर आये. शहर के विभिन्न गैराजों में भी पूजन को लेकर मोटर मैकेनिकों में काफी उत्साह देखा गया. सभी लोगों ने पहले अपने-अपने गैराज की सफाई की. इसके बाद शिल्पी बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा को यहां लाकर रखा. मंगलवार सुबह से ही प्रतिमाओं का पूजन शुरू कर दिया जायेगा. नवयुवक विश्वकर्मा पूजा समिति के आलोक कुमार, रवि कुमार, विनय कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, योगेंद्र सहनी आदि ने बताया कि पूजन को लेकर वे लोग बहुत पहले से ही सक्रिय थे. इधर, पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी शहर के अंदर सतर्कता बढ़ा दी है. प्रत्येक चौक-चौराहे पर पुलिस की गश्त तेज कर दी गयी है.
BREAKING NEWS
विश्वकर्मा पूजा आज, तैयारी पूरी
खगड़िया: जिलेभर में मंगलवार को धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की जायेगी. जगह-जगह पंडाल लगा कर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजा को लेकर सोमवार को बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोगों ने जम कर फूल-मालाओं व अन्य पूजन सामग्री की खरीदारी की. वहीं जगह-जगह पूजा के पंडाल भी सजाये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement