23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच मुखिया के जवाब तथ्यात्मक नहीं

खगड़िया: एसजीआरवाइ योजना के खाद्यान्न गबन/ नष्ट करने के आरोपी जिले की पांच पंचायतों के मुखिया के जवाब को ठुकरा कर इनसे फिर से जवाब मांगा गया है. हाइकोर्ट तथा ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर जिले की 50 से अधिक पंचायतों के तत्कालीन मुखिया एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था. विभागीय सूत्रों […]

खगड़िया: एसजीआरवाइ योजना के खाद्यान्न गबन/ नष्ट करने के आरोपी जिले की पांच पंचायतों के मुखिया के जवाब को ठुकरा कर इनसे फिर से जवाब मांगा गया है. हाइकोर्ट तथा ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर जिले की 50 से अधिक पंचायतों के तत्कालीन मुखिया एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया था.

विभागीय सूत्रों के मुताबिक अब तक पांच पंचायतों के मुखिया क्रमश: बन्नी, सैदपुर, तेलिहार,पीरनगरा, सकरोहर पंचायत के मुखिया ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को अपना जवाब सौंपा था. कारण, इन्हीं के द्वारा सभी आरोपित मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया था. जवाब की समीक्षा के बाद इन पांचों मुखिया के जवाब को खारिज करते हुए तथ्यात्मक जवाब देने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि एसजीआरवाइ योजना वर्ष 2001 से वर्ष 2006 के बीच चली थी. यह योजना काफी पहले बंद हो गयी थी, लेकिन बाद में जब इस खाद्यान्न की जब खोज हुई, तो यह बात सामने आयी कि योजना बंद होने के बावजूद भी डीलरों से योजना के शेष बचे खाद्यान्न को वापस नहीं लिया गया. करीब दो करोड़ रुपये का खाद्यान्न डीलरों के पास बचा था. पहले तो इन डीलरों से खाद्यान्न वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया, फिर केस दर्ज कराया गया. इसी मामले में अब तत्कालीन पंचायतों के मुखिया एवं सचिव से भी जवाब मांगा जा रहा है, क्योंकि खाद्यान्न वसूली नहीं होने के लिए ये भी जिम्मेदार हैं.

कहते हैं अधिकारी

जिला पंचायती राज पदाधिकारी सिया राम सिंह ने कहा कि पांच पंचायतों के मुखिया का जवाब प्राप्त हुआ है, जो असंतोषजनक था. इन्हें फिर मांगे गये स्पष्टीकरण के आलोक में जवाब देने को कहा गया है. साथ ही जिन पंचायतों के तत्कालीन मुखिया एवं पंचायत सचिव ने जवाब नहीं भेजा है, उन्हें स्मार पत्र दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें