अलौली (खगड़िया): थाना क्षेत्र के लरही गांव में गुरुवार को अपराधियों ने सीपीआइ के जिला कार्यकारिणी की सदस्य भागो देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सुबह तब हुई जब वह घर से बाहर भ्रमण पर निकली. मामले में पुत्र के बयान पर नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है.
नामजद आरोपियों में तीन जेल में पहले से ही बंद हैं. परिजनों की मानें तो भागो देवी वर्ष 2013 में हुए एक हत्या के मामले में गवाह थी. गवाही नहीं देने की धमकी लगातार मिल रही थी. नहीं मानने पर ही अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत और तनाव का माहौल है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह भागो देवी जैसे ही अपने घर से टहलने के लिए निकली कि पूर्व से पांच की संख्या में बैठे अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें उन्हें पांच गोलियां लगी जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. अपराधी पूर्व से ही घटना को अंजाम देने के लिए घात लगा कर बैठे हुए थे. लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस तो तुरंत ही पहुंच गयी. लेकिन तब तक अपराधी वहां से भाग निकलने में कामयाब रहे. लोगों ने बताया कि सभी अपराधी बाइक पर सवार थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से ही फरार हो गये. जब तक लोग समझ पाते कि कया हुआ है, तब तक अपराधी लोगों की पहुंच से बहुत दूर निकल चुके थे. इधर घटना के बाद भागो देवी के घर पर कोहराम मच गया.
धमकियों के बारे में एसपी को कराया था अवगत : वर्ष 2013 में इसी गांव के रहने वाले सीपीआइ के अंचल मंत्री सुखदेव राम की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गयी थी. इसमें भागो देवी मुख्य गवाह थी. परिजनों ने बताया कि लगातार अपराधी उन पर कांड में पक्ष में गवाही देने के लिए धमकी दे रहे थे. लेकिन उन्होंने अपराधियों की बात नहीं मानी. हालांकि उन्होंने मिल रही धमकी की घटना से कई बार थानाध्यक्ष तथा एसपी को आवेदन देकर अवगत कराया था. लेकिन उनकी सुरक्षा के बाबत कोई उपाय नहीं किये गये. बताया जाता है कि सुखदेव राम हत्याकांड में 12 मई को इस कांड की सुनवाई होनी थी. घटना के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र प्रमोद राम के बयान पर नौ लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मौके से तीन खोखे भी बरामद किये हैं.