खगड़िया: पसराहा थाना क्षेत्र पितौंङिाया चौर में बीते दिनों आयी आंधी और तूफान के दौरान ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पितौंङिाया गांव के ही रहने वाले योगी यादव के पुत्र संतन यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि जिस दिन बारिश हो रह थी वह बहियार गया हुआ था.
नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू की. जिसके बाद बुधवार की देर शाम उसकी लाश को चौर इलाके से बरामद किया गया. लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.