17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया फाइनल में, बेतिया को 3-1 से हराया

बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में अंतरजिला महिला फुटबॉल टूनार्मेंट के ग्रुप ए के सेमीफाइनल मैच में खगड़िया मानसी की टीम ने 3-1 से बेतिया टीम को हरा कर फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. बुधवार को नेताजी स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से आयोजित अंतर जिला महिला फुटबॉल मैच के […]

बेलदौर: प्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में अंतरजिला महिला फुटबॉल टूनार्मेंट के ग्रुप ए के सेमीफाइनल मैच में खगड़िया मानसी की टीम ने 3-1 से बेतिया टीम को हरा कर फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया. बुधवार को नेताजी स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से आयोजित अंतर जिला महिला फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व मुखिया ममता देवी एवं पूर्व सरपंच रामचंद्र भगत ने किया.

पांचवें मिनट में ही खगड़िया की जर्सी नंबर 10 खिलाड़ी नेहा कुमारी ने पहला गोल दाग कर बेतिया टीम पर दबाव बना दिया. जवाब में खेल के 25 वें मिनट में बेतिया टीम की जर्सी नंबर 34 खिलाड़ी नेहा कुमारी ने भी एक गोल दाग कर खेल को बराबरी पर ला दिया. खेल को निर्णायक स्थिति में लाने के लिए खगड़िया टीम की जर्सी नंबर 11 सुषमा कुमारी ने सेकेंड हाफ के 11 वें मिनट में एक गोल दाग कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. बेतिया टीम अपनी ही चूक से खगड़िया टीम को एक पेनाल्टी गोल देकर 3-1 के अंतर से मैच हार कर खेल से बाहर हो गयी. खगड़िया टीम की जर्सी नंबर 6 श्यामा रानी ने पेनाल्टी शॉट से एक गोल दाग कर टीम को 3-1 से शानदार जीत दिलाते हुए फाइनल में जगह सुरक्षित कर लिया.

एनसीसी के अध्यक्ष रंजन कुमार राज ने बताया कि 30 अप्रैल को ग्रुप बी के पटना एवं सीवान के बीच पहला लीग मैच एवं एक मई को बेगूसराय बनाम मुजफ्फरपुर के बीच दूसरा लीग मैच खेला जायेगा. ग्रुप बी की विजेता टीम का सेमीफाइनल दो मई को एवं विजेता सेमीफाइनल टीम का फाइनल मैच चार मई को होगा. ग्रुप ए के सेमीफाइनल विजेता टीम की खिलाड़ी श्यामा रानी को बेस्ट 22 खिलाड़ी एवं उपविजेता टीम के सुशीला कुमारी को बेस्ट 11 खिलाड़ी घोषित किया गया. मौके पर रेफरी आनंद कुमार, सहायक रेफरी कैलाश गुप्ता, लाइनमैन शंकर कुमार, एनसीसी के श्रवण कुमार, राजकमल, तेजनारायण गुप्ता, डेविड कुमार, जयकिशोर गुप्ता, दिलीप कुमार, नरेश राम समेत कमेटी के दर्जनों सदस्य टूनार्मेंट के सफल आयोजन को लेकर मुस्तैद नजर आये. उद्घोषक के रूप मे बीइओ शंकर साह, केदार शर्मा, अशोक हितेशी दर्शकों को रोमांचक मैच के पल-पल की जानकारी देते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें