28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम विलास पासवान ने किया मूर्ति का अनावरण

अलौली: केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने अपनी जन्म स्थली शहरबन्नी में शनिवार को अपने दिवंगत चाचा संत जलधारी दास एवं दिवंगत चाची भूल्ली देवी के मूर्ति का अनावरण किया. वहीं दिवंगत पिता संत जामुन दास एवं माता सिया देवी के 21 वीं पुण्य तिथि पर माल्यार्पण किया. उक्त अवसर पर उनके […]

अलौली: केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने अपनी जन्म स्थली शहरबन्नी में शनिवार को अपने दिवंगत चाचा संत जलधारी दास एवं दिवंगत चाची भूल्ली देवी के मूर्ति का अनावरण किया. वहीं दिवंगत पिता संत जामुन दास एवं माता सिया देवी के 21 वीं पुण्य तिथि पर माल्यार्पण किया. उक्त अवसर पर उनके परिवार के भाई लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस, सांसद भाई रामचंद्र पासवान, पुत्र सांसद चिराग पासवान, पत्नी राजकुमारी देवी व रीना पासवान एवं घर के सभी सदस्य मौजूद थे. शहरबन्नी के स्मारक भवन परिसर में सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कबीर पंथ से जुड़े सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्यतिथि के अवसर पर भजन कीर्तन किया.
अलौली क्षेत्र के धरती ने पहली बार किसी नेता के आगमन पर इतनी गाड़ियां का काफिला देखा था. वहीं उत्साहित लोगों ने जगह जगह श्री पासवान को माला पहना कर, हाथ मिला कर स्वागत किया. वहीं युवकों ने चिराग पासवान से हाथ मिला कर मोबाइल से फोटो खींच कर अपने प्रिय नेता का स्वागत किया. युवकों के बीच चिराग पासवान आकर्षण का केंद्र बना रहा. चिराग से मिलने के लिए युवाओं की भीड़ लगी रही. हालांकि चिराग ने भी लोगों से गर्मजोशी से मिला.
टिकट के लिए लगी रही लोगों की भीड़
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पैतृक गांव पहुंचते ही आगामी विधानसभा के टिकट के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. कई आलीशान गाड़ियां सुबह से ही शहरबन्नी पहुंचने लगी. आलीशान गाड़ियों से बिहार के विभिन्न जिले से लोग पहुंचे हुए थे. जिसमें नालंदा, शिवहर, अररिया, कैमूर, हाजीपुर, पटना के दर्जनों नेता पहुंचे हुए थे. सभी लोग केंद्रीय मंत्री से एक मिनट मिलने की इच्छा व्यक्त कर रहे थे. हालांकि कई नेताओं को मिलने का मौका नहीं मिल पाया. लेकिन कई नेताओं ने उनसे गुफ्तगू की. कार्यकर्ताओं ने बताया कि अन्य जिले के कई नेता आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट से संबंधित गुफ्तगू करना चाह रहे थे. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव यादव, लोजपा युवा जिलाध्यक्ष सुशांत यादव, प्रधान महासचिव अरविंद स्वर्णकार, रतन पासवान, मो वली उल्लाह उर्फ फूलों, कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष मो मासूम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था
केंद्रीय मंत्री के पैतृक गांव शहरबन्नी सहित जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था. कई जगहों पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था. सदर सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें