गोगरी : गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से बाढ़ की स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है. एक ओर जहां कई गांव के गांव जलमग्न हो गये हैं. वहीं पर्याप्त सरकारी नाव के अभाव में लोगों को आवगमन में काफी परेशानी हो रही है.पिछले दिन की तुलना में गंगा के जल स्तर में एक फीट वृद्धि होने की सूचना है.प्रशासन ने हाई अलर्ट करते हुए कई गांव को खाली करने के निर्देश जारी किया हैं.जीएन बांध के दक्षिण दिशा में पाये जाने वाले गांव कटघरा भ्ुारीया,आश्रम टोला रामपुर,भदलय, बन्नी, बौरना, इमादपुर, बिंद टोली के अलावे नगर पंचायत क्षेत्र के मीरगंज, शारदा नगर,मुगेंर जिले के दियारा क्षेत्र के अढ़सैया, भेलवा, रैता,लक्ष्मीपुर,राजधाम, कारे मंडल टोला, हंसू सिंह टोला, बिसनपुर,बहादुरपुर,झौआ बहियार,माधवपुर में बाढ़ की स्थिति और भी भ्यावह है.
ये सभी गांव के लगभग सभी घरों में गंगा का पानी घुस कर तबाही मचा रहा है.क्षेत्र के सैक ड़ों घर बाढ़ के पानी में बह गये हैं.लोगों की माने तो इस वर्ष का बाढ़ दशकों का रिकार्ड तोड़ दिया है.जीएन बांध पर गंगा के पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है.कई स्थानो पर तो पानी का रिसाव भी शुरू हो गया है.शुक्रवार की रात को मुश्कीपुर दरगाह के पास कुछ ही दूरी पर कई स्थानों पर पानी का रिसाव विपरीत दिशा में तेजी से हो रहा है.प्रशासन व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा उक्त स्थान पर लगातार रिसाव को रोकने का प्रयास किया जा रहा है.लेकिन शनिवार के संध्या तक रिसाव को रोकने में बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सफलता नहीं मिल पायी है.वहीं गोगरी ब्राहमण टोला के निकट जीएन बांध में भी कई दिनों से पानी का रिसाव जारी है.रिसाव के कारण जमा हुए पानी से जीएन बांध से बाहर के लगभग एक दर्जन से अधिक घरों में बाढ़ की स्थित उत्पन्न हो गयी है.
कई घरों में तो एक मर्द से अधिक पानी भी हो गया है.बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों का पलायन लगातार जारी है.वहीं अपवाहों का बाजार भी काफी गर्म है.शुक्रवार की रात्रि किसी ने अपवाह फै ला दिया कि मुश्कीपुर दरगाह के पास जीएन बांध को किसी असामाजिक तत्व के द्वारा काटा जा रहा है.बस क्या था लोगों की जमा हो गयी.लेकिन कुछ ही देर में इस बात की पुष्टि हो गयी यह अपवाह है.एसडीओ जनार्दन कुमार ने लोगों को अपवाहों से बचने की सलाह दिया है.