खगड़िया: धमारा घाट रेल हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों को डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया गया. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में खगड़िया जिले के मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का चेक डीएम सैयद परवेज आलम ने सौंपा. उन्होंने आश्रितों को बताया कि मुख्यमंत्री राहत कोष से उन्हें 50 हजार रुपये और दिये जायेंगे. आपदा राहत कोष की राशि जिला स्तर से दी जाती है. इसलिए सारी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें डेढ़ लाख रुपये दी जा रही है. मुख्यमंत्री कोष से शेष 50 हजार रुपये उन्हें एक सप्ताह में दे दी जायेगी. श्री आलम ने बताया कि आश्रितों की सूची मुख्यमंत्री सचिवालय भेज दी गयी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक, धमारा घाट रेल हादसे में खगड़िया जिले के 21 लोगों की मौत हुई थी. सारी प्रक्रिया पूरी कर शुक्रवार को सभी 21 मृतकों के आश्रितों के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये का चेक बनाया गया था. किंतु राशि / चेक वितरण के दौरान मात्र 11 मृतकों के आश्रित ही मुआवजे की राशि लेने समाहरणालय पहुंचे. जिन्हें राजस्व कर्मचारी की पहचान के आधार पर मुआवजे की राशि दी गयी.
इस मौके पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच राजेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, जिला आपदा शाखा के प्रभारी अनुज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुशील कुमार, उमेश कुमार भारती उपस्थित थे.