मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कासीमपुर गांव में मंगलवार की रात रंजीत पंडित ने अपनी पत्नी प्रेमलता को पहले बेरहमी से पीटा. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा, तो उसने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि रंजीत को प्रेमलता से चार बच्चे हैं. इसके बाद भी उसने दूसरी शादी कर ली था.
इसका उसकी पहली पत्नी प्रेमलता विरोध करती थी. इसी कारण उसने घटना को अंजाम दिया. इधर मृत प्रेमलता की मां निर्मला देवी के बयान पर पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दिये गये आवेदन में मां ने कहा है कि रंजीत हमेशा प्रेमलता केसाथ मारपीट करता था. तीन वर्ष पूर्व उसने तंग आकर पति के विरुद्ध न्यायालय में मामला दर्ज कराया था. आपसी समझौता के तहत उक्त मामले में सुलह हो गया था, लेकिन उसके बाद भी वह मारपीट करता था.