* धूमधाम से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस, होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
खगड़िया : जिलेभर में गुरुवार को शान से राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगा. जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जायेगा. जिले का मुख्य समारोह जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा, जहां जिलाधिकारी सैयद परवेज आलम झंडोत्तोलन करेंगे.
इस अवसर पर परेड में शामिल सशस्त्र पुलिस बल, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड व विभिन्न विद्यालयों के छात्रों की टोली द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. वहीं सरकारी विद्यालय के छात्र–छात्राएं प्रभात फेरी निकालेंगे. कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. जिले भर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
वहीं समाहरणालय में डीएम, पुलिस कैंप में एसपी शिव कुमार झा, डीआरडीए परिसर में डीडीसी सुरेश चौधरी, अनुमंडल कार्यालय परिसर में सदर एसडीओ सुशील कुमार, सदर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख राजीव कुमार रंजन, जिला को–ऑपरेटिव बैंक परिसर में अध्यक्ष राजेश कुमार रमण, सिविल सजर्न कार्यालय परिसर में सीएस डॉ सुरेश प्रसाद, नगर परिषद में नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, जिप कार्यालय में जिप अध्यक्ष कृष्णा देवी यादव राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे.
विभिन्न सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जायेगी. राष्ट्रीय पर्व को लेकर 15 अगस्त को जिले में शराब की दुकानें व बुचड़खाने बंद रहेंगे. समारोह को लेकर जिले के महत्वपूर्ण व सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.