खगडि़या : युवा शक्ति की पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन रविवार को किया गया. कमेटी के गठन युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह के नेतृत्व में किया गया. संसारपुर, बछौता, उत्तर माड़र पंचायत, खैरी खुटहा पंचायत में कमेटी का गठन किया गया. संसारपुर में अध्यक्ष कैलू पासवान, वरीय उपाध्यक्ष विपिन कुमार पासवान, बछौता में युवा शक्ति के पंचायत अध्यक्ष मो नसीम आलम, उपाध्यक्ष श्रीकांत पोद्दार को मनोनीत किया गया.
जबकि उत्तर माड़र पंचायत में अध्यक्ष मो शमसाद, वरीय उपाध्यक्ष नीलम चौधरी को मनोनीत किया गया. वहीं खैरी खूटहा पंचायत अध्यक्ष जनार्दन चौधरी, महासचिव महेश्वर सदा, सचिव बुद्धन सदा को चुना गया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कमेटी के गठन के दौरान कहा कि समाज की कुरितियों के खिलाफ संघर्ष की जायेगी. इस संघर्ष में युवा शक्ति के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी. बैठक में चंदन पासवान, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, किरण देव पंडित आदि मौजूद थे.