14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर लेन पुल का निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में होगा शुरू, फोर लेन की अंतिम मापी आज

परबत्ता: प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित गंगा नदी के ऊपर अगुवानी सुलतानगंज के बीच बनने वाले फोर लेन पुल का निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू होगा. इस बीच संपर्क सड़क के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज करने के लिये प्रशासन ने रुचि दिखाना शुरू कर दिया है. जिलाधिकारी […]

परबत्ता: प्रखंड के दक्षिणी छोर पर स्थित गंगा नदी के ऊपर अगुवानी सुलतानगंज के बीच बनने वाले फोर लेन पुल का निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू होगा. इस बीच संपर्क सड़क के निर्माण के लिये भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी तेज करने के लिये प्रशासन ने रुचि दिखाना शुरू कर दिया है.

जिलाधिकारी खगड़िया ने ज्ञापांक 55 दिनांक 23 जनवरी 15 जारी कर भूमि का विस्तृत विवरण का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए राजस्व कर्मचारी शैलेंद्र भगत एवं संविदा अमीन सतार साह को विशेष रुप से प्रतिनियुक्त किया है. जारी पत्र के अनुसार बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना प्रबंधक के आदेशानुसार विशेष प्रमंडल खगड़िया पत्रंक 7 दिनांक 7 जनवरी 15 द्वारा भू अजर्न का प्रस्ताव को विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने के कार्य में अंचल कर्मियों को सहयोग उपलब्ध कराने के लिए कनीय अभियंता विनय किशोर सिंह को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. बुधवार से अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी तथा निगम के कनीय अभियंता सियादतपुर अगुवानी मौजा की तरफ से पूर्व से निर्धारित एलायटमेंट के हिसाब से सड़क में पड़ने वाले भूमि का विवरण इकट्ठा करेंगे.

इसमें अधिग्रहण की जाने वाली भूमि का चौहद्दी, वर्गीकरण, रैयत का नाम- पता, जमाबंदी, इस रूट में आने वाले आवासीय घर , व्यावसायिक भवनों, वृक्षों, तालाबों, टंकी आदि की संख्या उपलब्ध कराना है. विहित प्रपत्र में ये सूचनाएं उपलब्ध होने के बाद भूमि अधिग्रहण की विधिवत प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अंचल कार्यालय प्रभावित होने वाले भू धारियों से अपेक्षा कर रही है वे निगम द्वारा की जा रही मापी के दौरान अपने हितों के संरक्षण के लिए मौके पर अपने कागजातों के साथ उपस्थित रहे.

बताते चले कि बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने सबसे पहले मुंबई की क्यूब्स कंपनी से सड़क के एलायमेंट निर्धारण के लिए सर्वे का कार्य लिया था. पुन: स्थानीय अमीन का सहयोग लेकर खेसरा निर्धारण का कार्य किया गया. अब इस खेसरा तथा उसमें पड़ने वाले रकबा का पुन: जांच किया जा रहा है. इस बार का प्रतिवेदन अंतिम होगा. अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण करने से पूर्व इसे पूर्णत: त्रुटिहीन बनाने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता तथा गोगरी अंचल मिला कर कुल 310 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें