28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा लोक अदालत में 191 मामले निष्पादित

फोटो है 5 में कैप्सन : मेगा लोक अदालत में मामला निबटाते अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत एवं बाल अदालत का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित की गयी. मौके पर मामलों के निष्पादन हेतु चार बेंच का गठन किया गया, […]

फोटो है 5 में कैप्सन : मेगा लोक अदालत में मामला निबटाते अधिकारी प्रतिनिधि, खगडि़यास्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को मेगा लोक अदालत एवं बाल अदालत का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित की गयी. मौके पर मामलों के निष्पादन हेतु चार बेंच का गठन किया गया, जिसमें बेंच संख्या एक में एडीजे तृतीय सलीम अहमद, अधिवक्ता विपिन कुमार सिंह एवं कलानंद पीठासीन अधिकारी बनाये गये. बेंच संख्या दो में तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण मुरारी शरण, अधिवक्ता यदुनंदन यादव एवं सुरेंद्र कुमार पीठासीन अधिकारी बनाये गये, जबकि बेंच संख्या तीन में टीम का गठन किशोर न्याय परिषद से संबंधित मामलों के लिए किया गया, जिसमें न्यायिक दंडाधिकारी पीसी वर्मा, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह एवं किशोर न्याय परिषद के सदस्य डॉ सुनीता कुमारी पीठासीन अधिकारी बनाये गये. इसी प्रकार बेंच संख्या चार में सब जज प्रथम बीके मिश्रा एवं सब जज तृतीय रामायण राम, अधिवक्ता खुशी लाल राम, वीरेंद्र मिश्र पीठासीन अधिकारी बनाये गये. इस अवसर पर सुलहनीय, आपराधिक वाद, टेलीफोन, बिजली, बैंक से संबंधित मामलों का निष्पादन आपसी सहमति के आधार पर किया गया, जहां कुल 191 मामले निष्पादित हुए. किशोर न्याय परिषद के सदस्यों द्वारा उपस्थित बच्चों एवं उनके अभिभावकों को किशोर न्याय अधिनियम के बारे में जानकारी दी गयी. जहां बताया गया कि बच्चे राष्ट्र के भविष्य होते हैं. इन्हें गलत संगति से बचाने का दायित्व हम सभी लोगों की होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें