फोटो है 6 में कैप्सन : सौ शैय्या अस्पताल का दृश्य.प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के सौ सैय्या तीन मंजिला इमारत का अस्पताल के उदघाटन में मात्र एक सप्ताह शेष रह गये हैं. लोगों को अब जिले में ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होने की आस भी जग गयी है. लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा? यह एक बड़ा सवाल है. क्योंकि पहले से ही सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है. वहीं अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मीरा कुमारी व अस्पताल प्रबंधक शशि कुमार सौ सैय्या अस्पताल के विधि व्यवस्था सुधारने में लगे हैं. -ओपीडी हुआ शुरू सौ शैय्या अस्पताल में ओपीडी तो आनन फानन में शुरू कर दिया गया है. लेकिन राष्ट्रीय प्रोग्राम के मुताबिक नि: शक्त शिविर में दो प्रधान चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति से अस्पताल के व्यवस्था की पोल खुल गयी. चिकित्सक की कमी के कारण रोगियों ने जब हंगाामा शुरू कर दिया तो अस्पताल उपाधीक्षक ने दूसरे विभाग के चिकित्सक को वहां बुलाकर रोगी को देखने का निर्देश दिया. -काउंटर पर लगी रही भीड़ रोगी नामांकन काउंटर पर लंबी भीड़ के कारण और चिकित्सक की कमी के कारण रोगी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. आगामी छह फरवरी को उद्घाटन को लेकर सौ शैय्या का रंग रोगन के अलावा साफ सफाई की जा रही है. ताकि उदघाटन के समय सौ शैय्या अस्पताल अप टू डेट दिखे. -कहते हैं सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. कई बार इच्छुक चिकित्सकों के लिए इंटरव्यू कॉल किया गया. लेकिन उसमें मात्र एक उम्मीदवार ने ही भाग लिया. इस समस्या को दूर करने के लिए फिर से इंटरव्यू कॉल किया जायेगा.
कैसे होगी सौ सैय्या में चिकित्सकों की भरपायी
फोटो है 6 में कैप्सन : सौ शैय्या अस्पताल का दृश्य.प्रतिनिधि, खगडि़याजिले के सौ सैय्या तीन मंजिला इमारत का अस्पताल के उदघाटन में मात्र एक सप्ताह शेष रह गये हैं. लोगों को अब जिले में ही बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध होने की आस भी जग गयी है. लेकिन क्या ऐसा हो पायेगा? यह एक बड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement