खगड़िया : जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहो गांव में मंगलवार को घोड़ी खोलने को लेकर हुए विवाद में गोली चली. इसमें एक लड़की की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, वहीं उसके पिता घायल हो गये. घायल संजय को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी रंजीत यादव के एक सहयोगी धुतौली यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया व पीट–पीट कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी रंजीत यादव व उसका एक सहयोग इस घटना के बाद फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार, विष्णुपुर आहो गांव के रहने वाले संजय सिंह के दरवाजे पर उनकी घोड़ी बांधी हुई थी. तभी पड़ोस के रंजीत यादव उनके दरवाजे पर आकर घोड़ी को खोलने लगा. संजय सिंह की बेटी भुल्ली कुमारी के मना करने पर रंजीत ने भुल्ली पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
वहीं बेटी को बचाने के लिए गये संजय सिंह पर भी रंजीत ने गोली चला दी, जो उनके पेट में लगी. साहेबपुर कमाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. बेगूसराय जिले की मुफस्सिल पुलिस विष्णुपुर आहो गांव में कैंप कर रही है.