फोटो है 16 में कैप्सन: दुर्गम क्षेत्र में नदी पार कर रहे सीएसअलौली. शहरबन्नी व मोहराघाट परास बाजार के लोगों ने अपने गांव में सीएस की गाड़ी पहंुचते कभी नहीं देखा था. बीते गुरुवार को जैसे ही सीएस की गाड़ी शहरबन्नी होते हुए घाट पर नौका की सवारी कर मोहराघाट परास बाजार पहुंची, तो वहां के लोगों में आश्चर्य होने लगा . पहली बार प्रभारी सीएस डॉ वाइएस प्रयासी सुदूर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जांच करने पहुंचे, तो लोगों को लगा कि दिन सुधरने वाले हैं. सीएस की गाड़ी के चालक ने भी इस बात को माना कि पहली बार ऐसे देहात में आना हुआ है. ग्रामीणों ने तुरंत कुदाल से गड्ढा में मिट्टी डाल धक्का देकर गाड़ी को कीचड़ से बाहर किया. ग्रामीण महावीर यादव, राम अधार यादव, सुनील यादव आदि ने बताया कि यहां सड़क नहीं बनी है. हमलोग आपका सहयोग नहीं करेंगे, तो बड़े-बड़े हाकिम यहां कैसे आयेंगे. लोगों ने सड़क बनाने का आग्रह किया. गाड़ी में बैठे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र सिंह प्रयासी ने बताया कि ऐसे सुदूर क्षेत्र में अस्पताल के भवनों एवं अस्पताल की स्थिति को देखने आये हैं. शहरबन्नी में स्वास्थ्य केंद्र भवन एवं मोहराघाट परास में अतिरिक्त पीएचसी का भवन निर्माण के संबंध में जांच करने आये हैं. यहां के मरीजों को अब शहर जाना नहीं पड़ेगा, यही पर पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.
पहली बार सीएस की गाड़ी पहुंची मोहराघाट परास
फोटो है 16 में कैप्सन: दुर्गम क्षेत्र में नदी पार कर रहे सीएसअलौली. शहरबन्नी व मोहराघाट परास बाजार के लोगों ने अपने गांव में सीएस की गाड़ी पहंुचते कभी नहीं देखा था. बीते गुरुवार को जैसे ही सीएस की गाड़ी शहरबन्नी होते हुए घाट पर नौका की सवारी कर मोहराघाट परास बाजार पहुंची, तो वहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement