गोगरी : महिलाओं पर अत्याचार व नशाबंदी को लेकर महिला ब्रिगेड ने आंदोलन शुरू कर दिया है. महिला ब्रिगेड के बैनर तले दुर्गा दस्ता व युवा ब्रिगेड की महिलाओं ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया. शराबियों, दुष्कर्मियों को अगाह करते हुए रैली निकाली. शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए अनुमंडल कार्यालय की सीढि़यों पर शराब की बोतलें फोड़ी.
महिला ब्रिगेड दुर्गा दस्ता की सैकड़ों महिलाओं ने गोगरी जीएन बांध शिव मंदिर के पास पहुंच कर रैली निकाली. रैली गोगरी बाजार होते हुए जमालपुर बाजार के साथ पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची, जहां रैली सभा में तब्दील हो गयी. रैली का नेतृत्व ब्रिगेड की जिला सचिव अनीता देवी व रूकमिणी देवी ने किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार शराबबंदी कानून लागू करने में लापरवाही कर रही है. शराब व गुंडों के कारण नारी की जिंदगी तबाह हो रही है.
मौके पर जिलाध्यक्ष शांति देवी, गीता देवी, उषा देवी, मेहरून्निशा, रेणु देवी आदि ने कहा कि राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता के संस्थापक दिलीप कुमार सिन्हा ने जो शराबियों व बलात्कारियों के खिलाफ जंग छेड़ी है उससे महिलाएं भय मुक्त हो अंजाम तक पहुंचायेगी. इस अवसर पर सावित्री देवी, शीला, इंदिरा, शर्मिला, कबूतरी, सुनीता देवी सहित दर्जनों महिलायें उपस्थित थीं.