खगड़िया/ मानसी: राज्यरानी एक्सप्रेस के चपेट में आने से धमारा घाट पर बीते वर्ष 2013 में 28 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद तत्कालीन रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने इस स्टेशन को मॉडल बनाये जाने का आश्वासन दिया था. यह आश्वासन वर्ष 2014 के अंत में इस दुर्गम क्षेत्र के लोगों को पूरा होता नजर आ रहा है. यू तो लोगों की निराशा बढ़ने लगी थी.
घटना के एक वर्ष बीते जाने के बाद से इस क्षेत्र के लोगों पर जो मायूसी छायी हुई थी वह सोमवार को हंसी में तब्दील हो गयी. सोमवार को धामारा घाट स्टेशन के ऊंचीकरण तथा चौड़ीकरण के हो रहे भूमि पूजन से लोगों के चेहरे खिल उठे. खुशी और ज्यादा तब हो गयी जब लोगों को यह पता चला कि यह काम वर्ष 2015 के सितंबर माह के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा.
स्टेशन पर क्या-क्या बनेगा: स्टेशन पर काम करने वाले संवेदक सुभाष यादव ने बताया कि इस स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक का ऊंचीकरण तथा दो नंबर प्लेट फार्म का निर्माण कराया जायेगा. प्लेट फार्म नंबर एक 235 मीटर लंबा होगा. जब कि दोनंबर प्लेट फार्म 415 मीटर का निर्माण किया जायेगा. दोनों ही प्लेट फार्म 15 मीटर चौड़ा होगा.
इसके अलावा यहां फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य उन्हें वर्ष 2015 के सितंबर माह के अंत तक समाप्त कर लेना होगा. लेकिन इस दुर्गम क्षेत्र में आवागमन की समस्या है. जिससे कार्य प्रभावित हो सकती है. लेकिन वे जी जान से लगकर कार्य को संपन्न कराने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यहां और भी कार्य कराया जायेगा. मौके पर राकेश कुमार, मनोज यादव, निवास यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.