प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के सर्किल नंबर एक के किसान खेतों में जल जमाव होने से परेशान हैं, जो नंवबर माह में भी रबी फसल की बोआई नहीं हो पायी. जानकारी के अनुसार एनएच 31 के उत्तर गौछारी से लेकर सतीश नगर तक जगह-जगह जल जमाव है, जो हर वर्ष ही बरसात के समय में यह क्षेत्र जल मग्न हो जाता है, जिसे सूखने में काफी समय लगता है. और इस क्षेत्र के किसान खेतों से पानी निकलने के बाद ही बोआई कर पाते हैं. कई किसानों ने जानकारी देते हुए बताया इस क्षेत्र में प्रत्येक साल जल जमाव होता है और इस क्षेत्र का पानी बीएन बांध पर अवस्थित मीरकेल सेल्युस गेट खोल कर निकाला जाता है. अगर समय रहते गेट खुल जाता है तो किसान रबी फसल की बोआई समय से कर लेते हैं और विलंब से खुलने पर परेशानी हो जाती है. हालांकि इस बार सितंबर में गेट खोला गया. पानी का बहाव हुआ परंतु खेत पूर्णत: नहीं सूख सका है. अब भी दर्जनों किसान की खेत में पानी है. उनके अनुसार अगर गेट और पहले खुलती तो किसानों को काफी फायदा होता. बहरहाल किसान पानी सूखने का इंतजार कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
जल जमाव से सर्किल नंबर एक के किसान परेशान
प्रतिनिधि, गोगरीक्षेत्र के सर्किल नंबर एक के किसान खेतों में जल जमाव होने से परेशान हैं, जो नंवबर माह में भी रबी फसल की बोआई नहीं हो पायी. जानकारी के अनुसार एनएच 31 के उत्तर गौछारी से लेकर सतीश नगर तक जगह-जगह जल जमाव है, जो हर वर्ष ही बरसात के समय में यह क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement