28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव से ही होगा देश का विकास

* मुखिया संघ की बैठक में लिये गये कई निर्णयमानसी : जिला मुखिया संघ की बैठक बुधवार को पूर्वी ठाठा मुखिया अमोद कुमार यादव के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पंचायत राज अधिनियम 2006 को पूर्ण रूप से लागू नहीं करने […]

* मुखिया संघ की बैठक में लिये गये कई निर्णय
मानसी : जिला मुखिया संघ की बैठक बुधवार को पूर्वी ठाठा मुखिया अमोद कुमार यादव के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि पंचायत राज अधिनियम 2006 को पूर्ण रूप से लागू नहीं करने से पंचायत के कार्यो में काफी व्यवधान हो रहा है.

पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में कटौती की जा रही है. जिससे पंचायत की जनता के सामने जनप्रतिनिधियों का सम्मान काम हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत में प्रतिनिधियों को पूर्ण अधिकार के लिए आगामी 30 सितंबर को गांधी मैदान में रैली करने का भी निर्णय लिया गया. वहीं त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ के जिलाध्यक्ष सह परबत्ता के मुखिया पवन चौधरी ने कहा कि गांधीजी के ग्राम स्वराज का सपना धरातल पर नहीं उतर पाया है. ग्राम सभा के माध्यम से योजनाओं का चयन क र कार्य को कराया जाय. राज्य में अफसरशाही चरम पर है.

पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पंचायत राज अधिनियम 2006 को पारित किया गया लेकिन उसे लागू नहीं किया जा रहा है. वहीं बेलदौर के मुखिया जगदीश पंडित ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत महासंघ का अंचल स्तर पर गठन करने को कहा, जिससे आगामी रैली को सफल बनाया जा सके. उन्होंने नारा दिया कि जो देगा पंचायत को पूर्ण अधिकार, वहीं चलायेगा बिहार सरकार.

इस मौके पर चकहुसैनी पंचायत के मुखिया रौशन कुमार ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि पहले अपने में सामंजस्य बनाए, तभी हम अपने मकसद में कामयाब होंगे. वहीं बंदेहरा के मुखिया संजीव कुमार ने कहा कि गांव के विकास से ही देश का विकास होगा. जनता परेशान हो रही है.

जनता के हक के लिए आगामी 30 सितंबर को रैली की जायेगी. बैठक में प्रखंड के वरिष्ठ पत्रकार शिव नारायण ठाकुर को मुखिया संघ के पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र व चादर देकर सम्मानित किया. इस मौके पर परबत्ता मुखिया कैलाश शर्मा, राम बालक सिंह, कौशल सिंह, किशोर कुमार सिंह, सम्मी कपूर, मुखिया प्रतिनिधि वरुण कुमार यादव, राजकिशोर यादव आदि मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें