खगड़िया : महेशखूंट स्टेशन के उत्तरी भाग में रविवार को ट्रेन से गिर जाने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के तुरकेली गांव निवासी मजफ्फर जमाल के 16 वर्षीय पुत्र जकी अनवर के रूप में की गयी. जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
युवक के परिजनों ने बताया कि जकी अपने मामा के यहां दिल्ली से वापस अररिया सीमांचल एक्सप्रेस से जा रहा था. तभी महेशखूंट स्टेशन के समीप गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.