डीएम ने सभी सीओ, बीडोओ को लिखा पत्रप्रतिनिधि, खगडि़याप्रखंड व अंचल आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलियों का प्रभाव समाप्त नहीं हुआ है. अब भी इनका प्रभाव आरटीपीएस काउंटर पर बरकरार है. डीएम राजीव रोशन द्वारा सभी सीओ एवं बीडीओ को लिखे पत्र से इस बात का खुलासा हुआ है कि आरटीपीएस काउंटरों पर कुछ सेवाओं से संबंधित प्रमाण पत्रों का वितरण नहीं हो रहा है. जिस पर डीएम ने खेद व्यक्त करते हुए सभी सीओ एवं बीडीओ का पत्र लिख कर कहा है कि दाखिल खारिज का शुद्धि पत्र भू स्वामित्व प्रमाणपत्र, पेंशन स्वीकृति आदेश इत्यादि का वितरण आरटीपीएस काउंटर से नहीं हो रहा है . जिससे बिचौलियों का प्रभाव बढ़ता है. आधिकारिक सूत्र के मुताबिक जिला स्तर पर इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई है कि अंचल / प्रखंड स्तर पर उक्त सेवाओं से संबंधित प्रमाण पत्र स्वीकृति पत्र काउंटर पर नहीं होता है. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया गया है.उल्लेखनीय है कि आये दिन प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों को बिचौलियों का सहारा लेना पड़ रहा है. बिचौलियों द्वारा अनाधिकृत रूप से राशि की उगाही की जाती है. कई प्रखंड मुख्यालय में बिचौलिया के गिरफ्तारी के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. स्थिति की गंभीरता को देख डीएम ने सभी बीडीओ/सीओ को पत्र लिख कर बिचौलिया के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलियों का प्रभाव बरकरार
डीएम ने सभी सीओ, बीडोओ को लिखा पत्रप्रतिनिधि, खगडि़याप्रखंड व अंचल आरटीपीएस काउंटर पर बिचौलियों का प्रभाव समाप्त नहीं हुआ है. अब भी इनका प्रभाव आरटीपीएस काउंटर पर बरकरार है. डीएम राजीव रोशन द्वारा सभी सीओ एवं बीडीओ को लिखे पत्र से इस बात का खुलासा हुआ है कि आरटीपीएस काउंटरों पर कुछ सेवाओं से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement