23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने जागरूकता रथ को किया रवाना

फोटो है 3 में कैप्सन : हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना करते अधिकारीखगडि़या. आरटीआइ कानून से तौबा करने अथवा बचने वाले अधिकारी अब इस कानून की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा महत्व की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. आरटीआइ के महत्व तथा आरटीपीएस के तहत लोगों को मिले […]

फोटो है 3 में कैप्सन : हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना करते अधिकारीखगडि़या. आरटीआइ कानून से तौबा करने अथवा बचने वाले अधिकारी अब इस कानून की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने तथा महत्व की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं. आरटीआइ के महत्व तथा आरटीपीएस के तहत लोगों को मिले अधिकारों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर से जागरूकता रथ रवाना किया गया है. यह रथ सभी प्रखंडों में घुम -घुम कर लोगों को आरटीआइ तथा आरटीपीएस कानून की जानकारी देगी. रथ पर मौजूद कलाकार नुक्कड़ नाटक के जरिये दोनों कानून के महत्व की जानकारी देंगे. सोमवार को डीएसओ डीएन झा, डीसीएलआर ओम प्रकाश महतो, वरीय उपसमाहर्ता संजीव चौधरी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रथ को रवाना किया. इससे पहले योगी जी सेवा संस्थान के सदस्यों ने समाहरणालय परिसर गीत गा कर लोगों को इन दोनों महत्वपूर्ण कानून की जानकारी दी. डीपीआरओ ने बताया कि आरटीपीएस के तहत लोगों के कई समस्याओं का समाधान हो जाता है तथा सूचना मांगने के लिए आरटीआइ कानून लागू है. इन दोनों कानून की जानकारी सभी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जागरूकता रथ निकाली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें