* हरियाणा में सोमवार को सिरसिया के छह मजदूरों की हुई थी मौत
अलौली : हरियाणा के हिसार में सोमवार को एक फैक्टरी की दीवार गिरने से प्रखंड के मेघौना पंचायत के सिरसिया गांव के छह मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. हरियाणा से मृत मजदूरों का शव बुधवार की सुबह सिरसिया गांव लाया गया. बीते दो दिनों से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. शव देखते ही मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. सांत्वना के बावजूद परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे. गांव में मातमी सन्नाटा है.
सभी की जुबान पर बस एक ही सवाल है-अब मृतक के परिवार को कौन देखेगा. हिसार से शव के साथ आये ग्रामीण तीलो सदा, चंदन साह, लाल मुखिया, कृष्ण मुखिया, रामतीर्थ सदा, सूरत सदा, देववर्त सदा ने बताया कि आर्य नगर के समीप नंदी संस ग्वार मेकर्स फैक्टरी के अंदर 20 फीट ऊंची दीवार गिरने से रणवीर, मनोज, युगेश्वर सदा, जनार्दन, चंदन, कासी मुखिया की मौत हो गयी. वहीं रामतीर्थ, विंदेश्वरी सदा बाल-बाल बच गये. उन्होंने बताया कि दो शव का पोस्टमार्टम वहीं किया गया, जबकि शेष शव पोस्टमार्टम के लायक नहीं था.
शव का दाह संस्कार करने के लिए भाकपा अंचल परिषद अलौली द्वारा 30 मन जलावन दिया गया. अंचल मंत्री जगदीश बसु ने बताया कि फैक्टरी मालिक ने दाह संस्कार के लिए एक लाख रुपये व शव को ले जाने के लिए तीन एंबुलेंस दिया. वहीं गांव के प्रतिनिधि को फैक्टरी मालिक ने बताया कि मृतकों को तीन से पांच लाख रुपये तक सहायता प्रदान की जायेगी.