खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधान सभा में विश्वास मत हासिल करने की खबर मिलते ही जिले के जदयू कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. जदयू जिलाध्यक्ष साधना देवी के नेतृत्व में बुधवार को विजय जुलूस निकाला गया. राजेंद्र चौक पर जदयू कार्यकर्ताओं के बीच मिठाइयां बांटी गयी.
जुलूस में प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव, मो साहबउद्दीन, प्रवीण चौरसिया, संजय सिंह, रूस्तम अली, अरविंद मोहन, सुबोध यादव, शंभू झा, पंकज पटेल, सुनील कुमार, पंकज चौधरी, मो नसीम, मो सलो, मो सलाम, मो इसा, मो जियाम, मो चांद, मो कासीम, मो अमार, मो शब्बीर, मो किस्मत, वकील यादव, मो हैदर अली, नीलम वर्मा, मंटून वर्मा, अजय मंडल, अशोक, विजय, महेश तांती आदि मौजूद थे.