36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक वार्ड में होगा केंद्र

* प्रखंड में खुलेंगे नये 99 आंगनबाड़ी केंद्र* शीघ्र होगी बहाली की प्रक्रिया शुरूपरबत्ता : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शीघ्र ही नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का रास्ता साफ हो गया है. वर्तमान में प्रखंड में कुल 210 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 196 पूर्ण व 14 मिनी केंद्र हैं. समेकित बाल विकास परियोजना निदेशालय द्वारा […]

* प्रखंड में खुलेंगे नये 99 आंगनबाड़ी केंद्र
* शीघ्र होगी बहाली की प्रक्रिया शुरू
परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शीघ्र ही नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलने का रास्ता साफ हो गया है. वर्तमान में प्रखंड में कुल 210 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिसमें 196 पूर्ण व 14 मिनी केंद्र हैं. समेकित बाल विकास परियोजना निदेशालय द्वारा जारी नयी नियमावली/आदेश के अनुसार प्रत्येक वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र की स्थापना की जानी है.

प्रखंड में कुल 301 वार्ड हैं. इस प्रकार प्रखंड में कम से कम 99 नये आंगनबाड़ी केंद्र खुलने की संभावना है. प्रत्येक वार्ड में एक आंगनबाड़ी केंद्र का गठन 800 से 1000 की जनसंख्या पर की जायेगी. वहीं एक हजार से अधिक की जनसंख्या, जो 300 से 500 तक की होने पर एक अतिरिक्त मिनी आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने का निर्देश है.

पूर्व से जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है. उस वार्ड में नये केंद्र नहीं दिये जायेंगे. बाल विकास परियोजना कार्यालय परबत्ता द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों तथा वार्डो में उपलब्ध रिक्तियों का समंकन कर जिला को इसकी सूची उपलब्ध करा दी गयी है. बहरहाल पूर्व से चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के वार्ड निर्धारण में कई प्रकार के विकल्प होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि प्रखंड के 90 प्रतिशत से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र निजी दरवाजों पर संचालित किये जाते हैं.

जिसमें से अधिकांश उन स्थानों से अलग संचालित किये जाते हैं. जहां के लिए उनका चयन किया गया था. अब विभाग द्वारा चयन के समय निर्धारित स्थल को नियत स्थान माना जायेगा या वास्तविक रूप में संचालित स्थल को यह देखना प्रासंगिक होगा. किंतु निदेशालय द्वारा इस नियम से यह प्रयास किया जा रहा है कि मैपिंग पंजी के सर्वेक्षण की गड़बड़ी को समाप्त किया जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें