खगड़िया : सदर प्रखंड के शोभनी चंदपुरा इंटर विद्यालय लाभगांव जलकौड़ा के प्रांगण में बिहार विश्वकर्मा युवा मंच की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता सचिन शर्मा ने की
बैठक में भाग ले रहे संघ के जिलाध्यक्ष नेपाली शर्मा ने शर्मा समाज को एकजुट होकर रहने और अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही. वहीं संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ रोहित कुमार ने शिक्षा पर बल देने के लिए समाज की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि समाज सर्वप्रथम शर्मा समाज के बच्चों को उचित शिक्षा देने के लिए हरसंभव सहयोग करे. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव है.
वहीं सचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश शर्मा ने भी शर्मा समाज के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है. सबसे पहले समाज के लोगों को अपने अधिकार के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी.
जानकारी के अभाव में शर्मा समाज के लोग कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. यह तभी संभव होगा, जब सभी शिक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि एकता में बहुत बल होती है. चुनाव के समय एकजुट रहने से नेताओं का विशेष ध्यान हमारे वर्ग पर रहेगा. इस मौके पर अर्जुन शर्मा, पप्पू शर्मा, मंटून शर्मा, अधिवक्ता राज कुमार शर्मा, शंकर शर्मा, संजीत शर्मा, राज कुमार शर्मा मोहिनी, अनुज शर्मा, सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे.