22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धू-धू कर जलते रहे ट्रक व बाइक, मूकदर्शक बन गयी पुलिस समय पर पहुंचता फायर ब्रिगेड,तो नहीं होता इतना बड़ा हादसा

नवगछिया : आग की लपटें शांत होने के बाद लोग उनकी सहायता के लिए पहुंचे और आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गये. जयमंगला टोला के स्थानीय निवासी जदयू नेता गुलशन मंडल, अभिनेता अजेस साहू, पारसनाथ साहू सहित स्थानीय ग्रामीण झुलस कर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजने में लगे हुए थे.घायलों […]

नवगछिया : आग की लपटें शांत होने के बाद लोग उनकी सहायता के लिए पहुंचे और आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले गये. जयमंगला टोला के स्थानीय निवासी जदयू नेता गुलशन मंडल, अभिनेता अजेस साहू, पारसनाथ साहू सहित स्थानीय ग्रामीण झुलस कर घायल हुए लोगों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजने में लगे हुए थे.घायलों के परिजन मायागंज अस्पताल पहुंच रहे थे. घायलों में परबत्ता निवासी उमेश मंडल, जयमंगला टोला निवासी दिलीप मंडल एवं बेलदौर निवासी नीरज कुमार शर्मा की स्थिति काफी गंभीर है.

नीरज शर्मा घायल होने के साथ झुलस भी गया है. वही उमेश मंडल का पूरा शरीर ही आग की चपेट में आने से जल गया है. दिलीप मंडल का चेहरा और हाथ पैर पूरी तरह से झूलस गया है. तीनों मायागंज अस्पताल में जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं.
गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने झुलसे लोगों का मायागंज अस्पताल में हालचाल लिया. डॉक्टर से मिलकर घायलों के बेहतर इलाज को लेकर बात की. इसके बाद विधायक दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. वहां उन्होंने नवगछिया के एसडीओ मुकेश कुमार व एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती से हादसे के बारे में जानकारी ली. उन्होंने घायलों के इलाज में सहायता करने की बात कही.
कहते हैं एसडीओ : नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार कहा कि दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई है उनके आश्रितों को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. झुलसे लोगों की स्थिति की अस्पताल से रिपोर्ट मिलने पर आवश्यक सहायता की जायेगी.
पति के साथ इलाज कराने जा रही थी फातिमा
नवगछिया . जिंदा जली बेलदौर थाना क्षेत्र के चौहरली रोहमा निवासी फातिमा खातून पति जाकिर के साथ इलाज कराने जा रही थी. जाकिर के परिजन जब मायागंज अस्पताल पहुंचे तब उन्हें फातिमा की मौत की जानकारी मिली. परबत्ता पुलिस ने परिजनों ने उसका शव सौंपा. थानाध्यक्ष राघव सिंह ने बताया कि जिंदा जली महिला की पहचान बीबी फातिमा खातून के रूप में की गयी है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि फातिमा का इलाज भागलपुर से चल रहा था. जाकिर उसे इलाज के लिए ही ले जा रहा था. सुबह आठ बजे वह मोटरसाइकिल से निकाला था. एक बजे हादसे की सूचना मिली. फातिमा के जिंदा जल जाने की खबर सुनकर परिजनो में कोहराम मच हुआ है. पति जाकिर अपनी पत्नी की दर्दनाक मौत से बदहवास है.परिवार में कोहराम मचा है.
इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता गांव में मातम का माहौल है. गांव के सात से आठ लोग दुर्घटना में पीड़ित होने से गांव के लोग स्तब्ध हैं. मृत बालक नीतीश कुमार के पिता फुदल मंडल तो अपने पुत्र के शव को देख स्थल पर ही बेहोश हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें