Advertisement
अमौसी बहियार में पिता पुत्र को मारी गोली, जख्मी
रामविलास सिंह कबैया बहियार में अपराधियों को संरक्षण देता था. जिसका विरोध हरिशचन्द्र सिंह व उनके पुत्र कृतनारायण कुमार द्वारा किया जाता था. इसी से आक्रोशित होकर रामविलास सिंह व उनसे जुड़े बदमाशों ने गोली मार दी. गोली हरिशचन्द्र सिंह के हाथ में तथा कृतनारायण के सिर में लगी है. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों […]
रामविलास सिंह कबैया बहियार में अपराधियों को संरक्षण देता था. जिसका विरोध हरिशचन्द्र सिंह व उनके पुत्र कृतनारायण कुमार द्वारा किया जाता था. इसी से आक्रोशित होकर रामविलास सिंह व उनसे जुड़े बदमाशों ने गोली मार दी. गोली हरिशचन्द्र सिंह के हाथ में तथा कृतनारायण के सिर में लगी है. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने पिता पुत्र को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
विवादित जमीन पर घास बोने के दौरान मारी गोली : स्थानीय लोगों की माने तो इचरूआ निवासी रामविलास सिंह व बच्ची सिंह के बीच वर्षों से अमौसी के कबैया बहियार में भूमि विवाद चल रहा था. मंगलवार को उक्त विवादित जमीन पर घास बोने के लिए जैसे ही हरिशचन्द्र सिंह व उनके पुत्र कृतनारायण कुमार खेत पर पहुंचे इसी दौरान गोली मार दी. गोली हरिशचन्द्र के दायें हाथ में लगी. जबकि कृत नारायण कुमार को दो गोली लगी. जिसमें एक सिर में दूसरा गोली हाथ में लगी.
पुलिस कर रही छापेमारी : अमौसी बहियार में पिता पुत्र को गोली मारने के बाद अलौली व मोरकाही थाना की पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. जख्मी किसान को देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही है. अलौली प्रखंड प्रमुख नवीन सिंह ने बताया कि अपराधियों को संरक्षण देने का विरोध करने पर जदयू पंचायत अध्यक्ष कृतनारायण व उनके पिता हरिशचन्द्र सिंह को गोली मारी गयी.
कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि विवादित खेत में घास बुनने के दौरान हुई विवाद में गोली मारी गयी. अलौली व मोरकाही पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement