Advertisement
सभी थानाध्यक्ष क्षेत्र के शातिरों पर सीसीए का लाएं प्रस्ताव : डीएसपी
गोगरी : डीएसपी पीके झा ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के सभी शातिर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानेदारों से सीसीए के तहत शातिरों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने को कहा. डीएसपी ने कहा कि थाने स्तर पर 15-15 शातिरों को सूची बनाएं. […]
गोगरी : डीएसपी पीके झा ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष को अपने क्षेत्र के सभी शातिर अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी थानेदारों से सीसीए के तहत शातिरों पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने को कहा. डीएसपी ने कहा कि थाने स्तर पर 15-15 शातिरों को सूची बनाएं.
डीएसपी ने सभी नाम को गुंडा पंजी में भी अंकित करने, थाने में 15 शातिरों का नाम गुंडा सूची में अंकित करने, जेल से बाहर रहने वाले शातिरों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत सीसीए थ्री का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव के महापर्व के दौरान आचार संहिता के दौरान बिना लाइसेंस कोई जुलूस नहीं निकाले इसका ख्याल रखें. वहीं होली को देखते हुए उन्होंने अभी से असामाजिक तत्वों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने को कहा.
डीएसपी ने किया परबत्ता थाना का औचक निरीक्षण
परबत्ता. डीएसपी पीके झा ने सोमवार को परबत्ता थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दर्जनों लंबित कांडों की समीक्षा की व जरूरी निर्देश दिये. थानाध्यक्ष दीपक कुमार को कांडों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि गश्ती व वाहन चेकिंग अभियान को लगातार करने का निर्देश दिया. मौके पर रीडर कुंदन कुमार, नवपदस्थापित दारोगा नीरज कुमार, एसआइ अमरेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement