खगड़ियाः जिले के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिस तरह उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है. उस हिसाब से बिजली बिल की वसूली बहुत धीमी है. यह बातें बुधवार को डीएम संजय कुमार सिंह कार्यालय स्थित एनआइसी में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सरकार के मुख्य सचिव ने कही. जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र में बिजली बिल की वसूली सरकारी आंकड़े के मुताबिक दो करोड़ 50 लाख का लक्ष्य था.
जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिये एक करोड़ 85 लाख लक्ष्य के विरुद्ध शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर मात्र 20 प्रतिशत बिजली बिल की वसूली की गयी है. स्थानीय विद्युत पदाधिकारियों को डीएम के कड़े निर्देश का पालन करना उसके बाद राजय सरकार के द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप का सामना करना पड़ रहा है. उपभोक्ता या तो टोका के सहारे से अपने घर में रोशनी करते हैं या फिर कनेक्शन लेने के बाद बिजली बिल देने में लापरवाही बरतते हैं. मौके पर विद्युत विभाग के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.