डलबा डोभ बहियार के समीप दिया गया वारदात को अंजाम
Advertisement
अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक व Rs 1.27 लाख लूटे
डलबा डोभ बहियार के समीप दिया गया वारदात को अंजाम गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के डलबा डोभ बहियार के समीप आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने इटहरी पंचायत के कटघरा निवासी किसान अरुण चौधरी से दिनदहाड़े उसकी बाइक व एक लाख 27 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित किसान के बयान और लिखित आवेदन […]
गोगरी (खगड़िया) : थाना क्षेत्र के डलबा डोभ बहियार के समीप आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने इटहरी पंचायत के कटघरा निवासी किसान अरुण चौधरी से दिनदहाड़े उसकी बाइक व एक लाख 27 हजार रुपये लूट लिये. पीड़ित किसान के बयान और लिखित आवेदन पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोगरी थाना क्षेत्र के कटघरा दियारा निवासी अरुण कुमार चौधरी झौवा बहियार से अपने मक्के की फसल बेच कर व्यापारी के यहां से एक लाख 27 हजार रुपये लेकर अपने घर कटघरा दियारा जा रहा था.
इसी दौरान डलबा डोभ बहियार के समीप कटघरा निवासी आनंदी पटेल के पुत्र नागो पटेल, उपेंद्र पटेल, नागो पटेल और राजेंद्र पटेल के पुत्र जिसका की पीड़ित को नाम नहीं मालूम था सहित अन्य दो अज्ञात अपराधी पूर्व से घात लगाये बैठे हुए थे. जैसे ही अरुण कुमार चौधरी पहुंचा कि सभी ने अरुण को हथियार के बल पर रोक लिया और उसकी बाइक एवं उसके पास से एक लाख 27 हजार रुपये लूट लिये. अरुण कुमार चौधरी ने गोगरी थाने में बाइक (बीआर 34 सी 7361) व एक लाख
अपराधियों ने हथियार…
27 हजार रुपये लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
11 जून को भी हुई दियारा में लूट : थाना क्षेत्र के रामपुर और भुड़ीया दियारा के बीच में पचहत्तर दियारा में पुल के पास बीते दो सप्ताह पूर्व 11 जून की देर रात्रि करीब दस बजे आधा दर्जन अपराधियों ने रामपुर की तरफ से अपने घर आ रहे कटघरा दियारा निवासी बेचन राय और उनका पुत्र रितेश राय को पचहत्तर दियारा स्थित पुल के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने लाठी-डंडे तथा पिस्तौल का भय दिखा कर मोटर साइकिल रोक लिया तथा मोटर साइकिल चला रहे रितेश के मुंह पर पिस्तौल सटा कर 20 हजार नकदी तथा मोबाइल छीन लिया एवं मोटर साइकिल पर पीछे बैठे बेचन राय से भी रुपये आदि छीन लिया, जब इसका पिता-पुत्र ने विरोध किया, तो अपराधियों ने बेचन राय को पिस्तौल के बट से मारपीट किया.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement