खगड़ियाः मतगणना को लेकर डीएम की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम संजय कुमार सिंह ने अब तक विभिन्न कोषांगों के द्वारा मतगणना को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये. मतगणना के दिन 16 मई को डीएम ने राजेंद्र सरोवर व सोनमनकी रोड अवस्थित बछौता के समीप बैरिकेटिंग लगाने का निर्देश दिया है, ताकि वाहनों के प्रवेश पर रोक लगायी जा सके.
बाजार समिति परिसर में पास के ही आधार कोई भी व्यक्ति एवं वाहन प्रवेश करेंगे. डीएम ने इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों को प्रत्येक राउंड की मतगणना की जानकारी की व्यवस्था की जायेगी. डीएम ने मतगणना की जानकारी देने के लिए माइकिंग की व्यवस्था करने तथा बाजार समिति के बाहर टीवी लगाने को कहा है. इन्हीं के माध्यम से आम लोगों को मतगणना की जानकारी दी जायेगी.
विधि व्यवस्था पर भी जोर देते हुए डीएम ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. बैठक में सदर एसडीओ एसके अशोक, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डीएन झा, वरीय उपसमाहर्ता कुमार विजेंद्र आदि उपस्थित थे.