खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी गांव निवासी नवीन मिश्रा की हत्या पुत्रों ने गला दबा कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक नवीन मिश्रा की पत्नी के बयान पर पुलिस दोनों पुत्रों व बहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. मानसी थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी फुल कुमारी के बयान पर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र में वर्षों से बारह कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इधर मृतक की पत्नी फुल कुमारी ने बताया कि उनके दोनों पुत्र पंकज मिश्रा व नीरज मिश्रा ने गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि उनके पति नवीन मिश्रा टिकापुर सत्यनारायण भगवान का पूजा कराने जा रहे थे. इसी दौरान बीते पांच मार्च की शाम दोनों पुत्र ने जबरन छह नंबर बंडाल गंगा धार के पास मक्के की खेत में गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी. शव को झाड़ी में फेंक दिया.
काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला. लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि 12 कट्ठा जमीन दोनों पुत्र मिलकर बेचना चाह रहे थे. लेकिन पिता ने जमीन बेचने से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि पुत्र व बहू के विरुद्ध न्यायालय में मामला चल रहा है. जब तक वे लोग जिंदा हैं, तब तक जमीन की बिक्री नहीं होगी. इसी से आक्रोशित दोनों पुत्र व बहू ने मिलकर पिता की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष राघवेन्द्र ने बताया कि मृतक की पत्नी के ब्यान पर कांड संख्या 44/18 दर्ज किया गया है. मृतक के पुत्र पंकज मिश्रा, नीरज मिश्रा, तथा बहू टुन्नी देवी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.