15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला हॉकी के फाइनल मुकाबले में इस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने पूर्णिया को 1-0 से हराया

खगड़िया : राज्य स्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इस्ट सेंट्रल रेलवे ने पूर्णिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मैच चार हाफ में खेला गया. लेकिन दोनों महिला टीम एक एक गोल कर बराबरी पर रही. टीम के रेफरी ने दोनों टीम को पेनाल्टी गोल शॉर्ट का मौका दिया. […]

खगड़िया : राज्य स्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इस्ट सेंट्रल रेलवे ने पूर्णिया को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. मैच चार हाफ में खेला गया. लेकिन दोनों महिला टीम एक एक गोल कर बराबरी पर रही. टीम के रेफरी ने दोनों टीम को पेनाल्टी गोल शॉर्ट का मौका दिया. जिसमें इसीआर टीम ने एक गोल दागकर बढ़त बना ली.

जबकि पूर्णिया की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. इस प्रकार फाइनल मुकाबला का विजेता इसीआर टीम बन गयी. इससे पहले मेजबान खगड़िया की महिला टीम व पूर्णिया के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें पूर्णिया ने खगड़िया को 4-0 से पराजित कर दिया. दूसरा मुकाबला ईस्ट सेंट्रल रेलवे महिला हॉकी टीम व पटना के बीच हुआ. इस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम ने पटना को 1-0 से पराजित कर दिया. हॉकी संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबला के लिए पूर्णिया व इस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम आमने सामने हुई.

फाइनल मुकाबला में इस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम ने पूर्णिया को 1-0 से पराजित कर दिया. विकास ने बताया कि बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब खगड़िया टीम के 19 नंबर जर्सी नवनीत कौर को मिला. जबकि फाइनल मुकाबला में बेस्ट प्लयेर का खिताब पूर्णिया टीम के काजल लाकड़ा को दिया गया. फाइनल मुकाबला केा देखने पहुंचे हजारों की संख्या में खेलप्रेमी खेल का आनंद लेते हुए बार बार तालियां बजा कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रहे थे.

सदर विधायक ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
फाइनल मुकाबला के दौरान सदर विधायक पूनम देवी यादव ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करती रहीं. विधायक ने हॉकी टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर खगड़िया टीम की खिलाड़ी नवनीत कौर को सम्मानित करते हुए कहा कि खगड़िया की बेटी को सम्मानित करते हुए मुझे खुशी हो रही है. वह बिहार ही नहीं देश में खगड़िया का नाम रौशन कर रही है. वहीं पूर्णिया हॉकी संघ की अध्यक्ष संतोष भगत, पूर्णिया की कोच रानू भारती, खगड़िया टीम की उपाध्यक्ष हेमा भारती, इं. धर्मेंन्द्र कुमार, महेन्द्र त्यागी, विनय कुमार ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. उप विजेता टीम पूर्णिया के अध्यक्ष ने सदर विधायक को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट किया. जबकि पूर्णिया टीम के अध्यक्ष एवं कोच को संघ के पदाधिकारियों ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें