चौथम : सामाजिक सुरक्षा पेंशन में पारदर्शिता से भुगतान का दावा फर्जी साबित हो रहा है. जानकारी अनुसार 40 फीसदी लाभार्थी को भी नियमित रूप से पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है. सरकार ने सीधे खाते में पेंशन भुगतान की घोषणा की थी. लाभार्थी अपने अपने बैंक खाता का डिटेल कई बार मुखिया एवं पंचायत सचिव को दे चुके है.
लेकिन आज तक भुगतान का फरियाद सुनाने बीडीओ के कार्यालय पहुंचते है तो कोई अधिकारी या कर्मी लाभार्थियों को कुछ बताने से हिचक रहे है. जिला सहित प्रखण्ड स्तर तक के मुखिया संघ ने डीएम को सामाजिक पेंशनधारियों को भुगतान के लिये स्मार पत्र सौंपा है. संघ ने डीएम को आगामी दो अक्तूबर तक पेंशन वितरण का अल्टीमेटम दिया है.