खगड़ियाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को स्कूली बच्चों द्वारा मतदान की महत्ता के स्लोगन एवं कविता पाठ द्वारा जागरूक किया गया. मौके पर बिहार के गौरवशाली इतिहास की जानकारी शिक्षकों द्वारा स्कूली बच्चों को दी गयी. मौके पर प्रत्येक स्कूल के बच्चे अपने-अपने पोषक क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर गौरवशाली बिहार के लिए कुछ और कर गुजरने से जुड़े स्लोगन से जन जागृत किया.
चौथम प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित शिवाधीन महावीर इंटर स्तरीय विद्यालय ब्रrा इंटर स्तरीय विद्यालय पिपरा, सुखराज मध्य विद्यालय चौथम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बीडीओ सुरेंद्र कुमार एवं बीइओ राम कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता के कारण संयमित ढंग से कार्यक्रम को समाप्त किया गया.