– विजेता टीम को 41000 एवं उपविजेता को 21000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया प्रतिनिधि, बरारी नगर पंचायत बरारी के जागेश्वर उवि गुरुबाजार के क्रीड़ा मैदान में भगवती मंदिर क्रिकेट क्लब बीएमसीसी के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला कटिहार के बग्गा इलेवन एवं विक्की इलेवन के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें विक्की इलेवन चैंपियन बना. चैंपियनशिप की मुख्य अतिथि मुख्य पार्षद बबीता यादव ने विजेता टीम को 41 हजार एवं उपविजेता टीम को 21 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ी की हौसला अफजाई की. आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव रवि राज, कोषाध्यक्ष डॉ सुभाष ने बताया कि क्रिकेट चैंपियनशिप खेल को बढ़ावा देने के लिए किया गया. बुधवार को बग्गा इलेवन एवं विक्की इलेवन के बीच बीस ओवर का मैच के फाइनल में एम्पायर ने टॉस कराया. बग्गा इलेवन ने टॉस जीतकर बेटिंग शुरू की. जिसमें बीस ओवर का खेल में 195 रन बनाया. विक्की इलेवन ने 18 ओवर के खेल में 195 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा जमा लिया. खचाखच भरे क्रीड़ा मैदान में मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के कैप्टन एवं खिलाड़ी को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान की. एम्पायर, कामेंटेटर, स्कोरर को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मैन ऑफ द मैच निजामुदीन एवं मैन ऑफ द सिरिज फिरोज को मिला. जबकि खेल प्रेमी एवं दर्शकों ने खेल का खूब आनंद उठाया. क्रिकेट चैंपियनशिप के सफल आयोजन में भगवती मंदिर क्रिकेट क्लब बरारी परिवार के साथ अम्पायर सूरज शर्मा, रोहित सतनी, कामेंटेटर सुरज कुमार राय, रितिक, सुमन पाठक की अहम भूमिका रही. चैंपियनशिप मौके पर प्रो विनोद प्रसाद यादव, नीरज कश्यप, जेपी यादव सहित आयोजन समिति मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है