शाम पांच बजे तक डाटा अपलोड नहीं करने पर डीएओ ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी कटिहार. गूगल डॉक पर डाटा अपलोड नहीं करने के संबंध में समेली के कृषि समन्वयक शिवेश कुमार, रंजन पंडित, सहायक तकनीकी प्रबंधक समेली कंचन माला, मनीषा कुमारी को डीएओ सह परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने स्पष्टीकरण करते हुए जवाब मांगा है. 17 फरवरी को स्पष्टीकरण को जारी पत्र में डीएओ सह परियोजना निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को भागलपुर जाने के लिए जिले के सभी प्रखंडों से तीन सौ किसानों की सूची गूगल डॉक पर अपलोड करने के लिए निर्देश दिया गया था, लेकिन सोमवार के अपराह्न ढाई बजे समीक्षा के बाद पाया गया कि समेली प्रखंड से मात्र 103 किसानों की सूची अपलोड की गयी है. जो अत्यंत खेद का विषय और निराशाजनक है. इधर, डंडखोरा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक योगेन्द्र कुमार शर्मा, कृषि समन्वयक अभिनंदन कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार झा को भी गूगल डॉक पर डाटा अपलोड नहीं करने के संबंध में स्पष्टीकरण किया गया है. समीक्षा के बाद इस प्रखंड से मात्र 120 किसानों की सूची अपलोड की गयी है. जो निराशाजनक है. इन सभी को सोमवार को पांच बजे तक गूगल डॉक पर तीन सौ किसानों की सूची पूर्ण विवरणी के साथ अपलोड करने का निदेश दिया गया है. नहीं करने की स्थिति में इन सभी का 17 फरवरी का मानदेय, वेतन अवरुद्ध करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है